तैराकी प्रतियोगिता में जबलपुर ने जीते 72 मेडल

संस्कारधानी ने जीते 72 मेडल

मध्य प्रदेश ग्वालियर में तैराकी प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें संस्कारधानी जबलपुर की प्रथम खेल अकादमी सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल व भंवरताल स्विमिंग पूल के तैराकों ने मिलकर तैराकी का शानदार प्रदर्शन किया और जबलपुर जिले की टीम ने 72 मेडल जीते

अंश अरोड़ा ने पूर्व में भी स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं अक्षय शर्मा, आदित्य मिश्रा, प्रिंस सिंह व रणविजय पचौरी, पूर्णिमा, आरव जैन,अथर्व सिंह नैना केवल प्रतियोगिता में भाग लिया बल्कि संस्कारधानी को गौरवान्वित कर 72 मेडल जीते हैं

Comments (0)
Add Comment