जबलपुर। जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते बरगी डैम पूरी तरह भर चुका है, जिससे बुधवार को डैम के 9 गेट खोले गए। इन गेट्स से 1830 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिला प्रशासन ने नर्मदा तट के आसपास रह रहे लोगों को सतर्क रहने और घाट से दूर रहने की सलाह दी है। बुधवार सुबह 9 बजे बांध का जलस्तर 422.35 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो इसकी क्षमता का 97.18 प्रतिशत है। मंडला, डिंडोरी और जबलपुर में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही थी, हालांकि बुधवार को थोड़ी राहत मिली। बीते दिनों तक बांध के सिर्फ 3 गेट खोले गए थे, लेकिन मंगलवार रात को बांध का जलस्तर फिर से बढऩे पर 6 और गेट खोले गए। अब 9 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा है और कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं। जबलपुर शहर में अब तक 58 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। मंगलवार को 10.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे इस मानसून सीजन में कुल बारिश 1456.3 एमएम पहुंच गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24-36 घंटों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।