जबलपुर – West Central Railway मजदूर संघ ने डी आर एम आफिस में दिया धरना प्रदर्शन#dindianews
ओ पी एस को लागू करने, यू पी एस को रद्ब करने की मांग को लेकर देशव्यापी आंदोलन
जबलपुर डी आर एम रेलवे ऑफिस के समक्ष वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन किया। धरने के दौरान मंडल सचिव डी पी अग्रवाल ,सहित बड़ी संख्या में Railway karmchari मौजूद रहे।संघ के पदाधिकारीयों का कहना है कि देश के सभी डी आर एम ऑफिस में बेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के द्वारा 17 से 21 मार्च तक आ॑दोलन किये गये । जिसके समापन पर एक दिवसीय धरना देकर केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन योजना लागू करने , यू पी एस को रद्ब करने की मांग के साथ आठवे वेतन आयोग का लाभ रेलवे के सभी कर्मचारियों को देने , नये पदो पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया गया है। वही धरना खत्म होने के बाद डीआरएम के माध्यम से प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के नाम कर्मचारियों की मांगों का ज्ञापन सौपा जाएगा ।।