पानी के विवाद पर युवक की हत्या

पानी के विवाद पर युवक की हत्या

जबलपुर। खमरिया थाना अंतर्गत गधेरी गांव के समीप एक युवक की कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। बताया जाता है कि खमरिया थाना क्षेत्र निवासी गधेरी में अखिलेश यादव रहता है जहां पानी के विवाद पर पिता-पुत्र ने मिलकर अखिलेश के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद कुल्हाडी से हमला कर दिया जिसमें अखिलेश यादव को गंभीर चोट आ गई, बीच बचाव मेंं मां मुन्नी बाई भी घायल हुई। हमले में अलिखेश की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Young man murdered over water dispute
Comments (0)
Add Comment