पुलिस की काम्बिंग गश्त के बीच युवक की हत्या

जबलपुर। घमापुर में बीती रात पुुलिस की कॉम्बिंग गस्त के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई। सुबह करीब 3 बजे एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना में मृतक का साथी भी गंभीर रूप से घायल है, जिसे कि इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती है। मृतक युवक का नाम शुभम भूमरडे (27) है जो कि बालाघाट का रहने वाला है। शुभम एमसीए के साथ-साथ पीएससी की भी तैयारी कर रहा था। शुभम दो सालों से चुंगी लालमाटी क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वारदात में शुभम के साथ घायल हुआ युवक मानस श्रीवास्तव भी बालाघाट का है जो कि इंजीनियरिंग का छात्र है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए है। घटना के बाद घमापुर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि रविवार की रात करीब 3 बजे मृतक शुभम अपने साथी मानस के साथ बाइक में सवार होकर जब रांझी से घमापुर तरफ आ रहे थे, उसी दौरान लालमाटी के पास दो बाइक में सवार चार अज्ञात बदमाशों ने रोका और ताबड़तोड़ धारदार हथियार से हमला कर मौके से फरार हो गए। वारदात में शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मानस को सिर,पेट,पीठ में गंभीर चोट आई है। हत्यारों ने हत्या की वारदात को उस दौरान अंजाम दिया, जब जबलपुर पुलिस के सभी अधिकारी काबिंग गश्त करते हुए पूरे जिले में घूम रहे थे।
एमपीपीएससी की तैयारी कर रहा है था शुभम
बालाघाट जिले का रहने वाला शुभम भूमरडे बीते दो सालों से जबलपुर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था। शुभम और मानस घमापुर में एक किराए का मकान लेकर रह रहे थे। शनिवार की रात दोनों इंजीनियरिंग कालेज के हास्टल किताबें लेने के लिए गए थे। रात करीब 3 बजे दोनों अपने रूम तरफ आ रहे थे,तभी पीछा करते हुए दो बाइक में चार लड़के आए और उन्हें चुंगी के पास रोककर ताबड़तोड़ चाकू, तलवार से हमला कर दिया। शुभम और मानस जब तक बदमाशों की हरकतों को समझ पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चारों अज्ञात बदमाशों ने शुभम और मानस पर हमला कर दिया। शुभम को गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मानस को लहुलूहान हालत में छोड़कर बदमाश फरार हो गए। जैसे-तैसे मानस अपने रूम तक पहुंचा और साथ में रह रहे दोस्तों को पूरी घटना बताई।
दो दिन पहले ही बालाघाट से आए थे जबलपुर
जानकारी के मुताबिक शुभम और मानस दो सालों से जबलपुर में रह रहे थे। मृतक शुभम रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था, जबकि मानस श्रीवास्तव जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। एक सप्ताह पहले दोनों छुट्टी में घर गए थे। पीएससी की परीक्षा थी तो उसकी तैयारी के लिए किताबें लेने के लिए आए थे। बुधवार को दोनों वापस बालाघाट जाने की तैयारी भी कर रहे थे। जवान बेटे की जबलपुर में अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी है, यह जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो वह भी भागते-भागते रविवार की दोपहर को जबलपुर पहुंचे। मृतक के पिता ने दो सालों से जबलपुर में रहकर शुभम एमसीए और पीएससी की तैयारी कर रहा था। दो दिन पहले ही वह किताबें लेने के लिए जबलपुर आया था। रात को जब वह घर से बाहर अपने दोस्त मानस के साथ घूम रहा था, उस दौरान अज्ञात लोगों ने तलवार-चाकू से हमला कर दिया।
डेढ़ किलोमीटर भागा मानस
वारदात में शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मानस को गंभीर चोट आई है। मृतक के दोस्त तनुज साहू ने बताया कि रात करीब साढ़े तीन बजे घायल हालत में मानस रुम के पास पहुंचा और डऱते-डऱते बताया कि शुभम और मुझे कुछ बदमाशों ने पकड़ लिया था, हम दोनों पर तलवार,चाकू से हमला किया गया, जैसे-तैसे घायल हालत में दौड़ लगाकर मैं तो आ गया पर बदमाशों ने शुभम को पकड़ रखा है और उसे चाकू मार रहे है। तनुज ने बताया कि मानस इतना डरा हुआ था कि उसकी आवाज भी नहीं निकल पा रही थी। बात करते-करते मानस बेहोश हो गया।
बदमाशों की तलाश की जा रही है
शुभम के हत्यारों की तलाश में घमापुर थाना पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर घमापुर तक लगे दर्जनों कैमरें को खंगाल डाला है। हत्यारों के कुछ सुराग पुलिस को मिलें है। घमापुर थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि दो बाइक में सवार होकर बदमाशों ने शुभम और मानस पर रात करीब तीन बजे हमला किया था। मानस अभी बात करने की स्थिति में नहीं है। आसपास लगे कुछ कैमरे खंगाले गए है, आरोपियों को पकडऩे के लिए दो टीम बनाई गई है, जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगें।
नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन पर उठे सवाल
जबलपुर रेंज के आईजी अनिल सिंह कुशवाह के निर्देश पर जबलपुर एसपी के नेतृत्व पर जिले भरे के पुलिस अधिकारी सड़क पर रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक बदमाशों को गिरफ्तार करने में लगे हुए थे, उस दौरान कैसे चार बदमाश बीच सड़क पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर देते है, और दूसरे को घायल कर दिया। नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन गश्त में एसपी से लेकर एएसपी, सीएसपी जिलों के थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। जबलपुर पुलिस का दावा है कि नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन के जरिए शनिवार रात 12 बजे से लेकर रविवार की सुबह 5 बजे तक जिले के सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी सड़कों पर उतरकर बदमाशों को पकडऩे में जुटे रहे, इसके बाद भी बीच शहर में इस तरह से पुलिस की नाक के नीचे हत्या हो जाना कई तरह के सवाल खड़े कर रहे है। बहरहाल पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments (0)
Add Comment