यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए अतिक्रमण विभाग की कार्यवाही
बड़ा फुहारा से निवाडगंज मार्ग पर चली जेसीबी
शहर के सबसे बड़े बाजार बड़ा फुहारा से निवाडगंज मार्ग पर बुधवार को अतिक्रमण हटाने पर जमकर हंगामा हुआ। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने शेड लगाकर सड़क तक दुकान फैलाने वालों के टीन शेड जेसीबी से जमींदोज कर दिए। और सामान जब्त कर लिया। वहीं सड़क और फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले छोटे व्यापारियों को भी हटाया गया और उनके सामान को जप्त किया गया इस दौरान अतिक्रमण विभाग के कर्मचारियों और व्यापारियों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से व्यापारियों के हौसले धवस्त हो गए और विवाद बढ़ने से पहले शांत हो गया। अतिक्रमण विभाग के मुताबिक पूर्व में क्षेत्र की दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया था इसके बावजूद भी अतिक्रमण न हटाए जाने पर आयुक्त के आदेश पर सख्ती के साथ कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्टर – देवेंद्र केसरवानी