जबलपुर में तेज रफ्तार कार बरगी नहर में जा गिरी
जबलपुर में एक तेज रफ्तार कार बरगी नहर में जा गिरी। कार सवार 4 युवकों में से दो तैरकर बाहर निकल आए जबकि दो लापता हैं। पुलिस और एस डी ईआर एफ की टीम उनकी तलाश में जुटी है। कार नहर से निकाल ली गई है।हादसा मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक, जबलपुर के रहने वाले 4 दोस्त कार से सिमली गांव जा रहे थे। कूम्हिखुर्द गांव के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।शुभम विश्वकर्मा और अनु अंसारी किसी तरह नहर से बाहर आ गए, जबकि शकील शाह और अंकित यादव का पता नहीं चल सका। थाना पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई थी। शकील और अंकित की तलाश शुरू की।बुधवार सुबह एस डी ई आर एफ की टीम मौके पर पहुंची। सुबह करीब 8:30 बजे कार पानी में से निकाली गई, लेकिन लापता युवकों का पता नहीं चला।मझगवां थाना प्रभारी धन्नू सिंह ने बताया कि कार शुभम विश्वकर्मा चला रहा था। फिलहाल, बोट के जरिए युवकों की तलाश की जा रही है। शुभम विश्वकर्मा और अनु अंसारी के बयान दर्ज किए हैं।चारों ही प्राइवेट जॉब करते हैं। शुभम के मामा अजीत विश्वकर्मा सिमली गांव में रहते हैं। मंगलवार शाम शुभम ने उनके घर जाने का प्लान बनाया था। तीनों दोस्त भी उसके साथ चले गए।पुलिस के मुताबिक कार चालक शुभम विश्वकर्मा ऑटो चालक है, जबकि तीन दोस्त अनु अंसारी, शकील शाह और अंकित यादव टेलर का काम करते हैं।शुभम विश्वकर्मा ने कहा, ‘हम मामा अजीत विश्वकर्मा के घर सिमली जा रहे थे। जैसे ही कार कुम्हिखुर्द के पास पहुंची, तभी अगला टायर फट गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। मैंने जैसे-तैसे कार का दरवाजा खोला। देखा कि तीनों दोस्त बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। किसी को तैरना नहीं आता है।जैसे-तैसे अन्नू नहर किनारे पहुंचा। मैं भी किनारे तक पहुंच गया। तब तकअंकित शकील आंखों से ओझल हो गए थे। कुछ देर बाद ग्रामीण घूमते हुए वहां पहुंचे, जिन्होंने हम दोनों को नहर से बाहर निकाला।’
हादसे की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन नहर में 8 फीट पानी और अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आई। पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों की तलाश के लिए नहर के बड़े हिस्से में अभियान चलाया जा रहा है।