रक्षाबंधन के त्यौहार पर रानी कमलापति से रीवा जाने की शुरू स्पेशल ट्रेन
भोपाल से रीवा के बीचे शुरू हुई नई एक्सप्रेस ट्रेन, यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
रक्षाबंधन त्यौहार के लिए रेलवे यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. मध्य प्रदेश के कई रूटों पर सिर्फ एक दिन के लिए ये ट्रेन चलेगी, दरसल त्यौहार के सीजन में लोग अपने घर आते हैं। यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा होता है। ट्रेन में चढ़ने-उतरने की भारी भीड़ रहती है।ऐसे में प्रदेश के कुछ रूटों पर रेल यात्रियों को रक्षाबंधन के त्यौहार पर सुविधा देने के लिए रेल प्रबंधन ने स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार, 2 अगस्त को भोपाल रीवा के मध्य नई एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया।
फैसले के मुताबिक रानी कमलापति से रीवा के बीच 22 डिब्बों वाली स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी ये ट्रेन सिर्फ एक दिन के लिए ही चलेगी।
स्पेशल ट्रेन का निर्धारित रूट
गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल दिनांक 17 अगस्त शनिवार को रीवा स्टेशन से 12:30 बजे निकलेगी. मार्ग के अन्य स्टेशन से होते हुए 18:45 बजे बीना,19:50 बजे विदिशा और 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.