जबलपुर कलेक्टर के नाम से बनाया गया फर्जी अकाउंट
कलेक्टर बनकर बात कर रहे साइबर ठग, ऐसा मैसेज आए तो नंबर करें ब्लॉक
साइबर ठगों से आम नागरिक ही नहीं, बड़े-बड़े अफसर भी परेशान हैं. साइबर ठगों ने अब जबलपुर कलेक्टर को भी नहीं छोड़ा. दरअसल, कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना की प्रोफाइल पिक का इस्तेमाल कर अज्ञात नंबर से साइबर ठग कलेक्टर बनकर आम लोगों से बात कर रहे हैं और हाल-चाल जानकर अपने झांसे में ले रहे हैं. इसकी जानकारी होने पर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने स्क्रीनशॉट जारी कर दी है.कलेक्टर ने बताया कि अज्ञात नंबर से उनकी प्रोफाइल पिक लगाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है, जिससे लोगों को धोखा हो रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इन नंबरों का कलेक्टर जबलपुर से कोई संबंध नहीं है और ये पूरी तरह से फर्जी हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन फर्जी संदेशों को नजरअंदाज करें और ऐसे नंबरों को तत्काल ब्लॉक कर दें. गौरतलब है जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना की प्रोफाइल पिक लगाकर फर्जी नंबर +9989542 229570 से लोगों से बात की जा रही है.ठगी का पता चलते ही जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने फर्जी फेसबुक आईडी तुरंत ब्लॉक कर आरोपी की तलाश करने के लिए साइबर सेल की टीम को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अपनी फेसबुक आईडी पर फेक लिखते हुए कहा है कि अज्ञात नंबर से उनकी प्रोफाइल पिक लगाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है। जिससे लोगों को धोखा हो रहा है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि इन नंबरों का कलेक्टर जबलपुर से कोई संबंध नहीं है। नंबर पूरी तरह से फर्जी हैं। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि ऐसे फर्जी संदेशों को नजरअंदाज करें और तत्काल ब्लॉक कर दें