मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे इंदौर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार दोपहर इंदौर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर जन प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री इसके बाद ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम इंदौर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में न्यू कॉग्नीजेंट डिलीवरी सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह राऊ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में चतुर्थ शिक्षा केंद्र का शुभारंभ करेंगे।
यहां से सीएम भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। गौरतलब है कि कॉग्नीजेंट कंपनी अप्रैल-मई माह में ही इंदौर में अपने ऑपरेशन शुरू कर चुकी है।