मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जबलपुर आगमन

13

 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जबलपुर को दी बड़ी सौगात

जबलपुर में लॉयर्स चैंबर और मल्टीलेवल पार्किंग का किया भूमि पूजन

117 करोड़ रुपए की लगात से तैयार होगा आधुनिक भवन

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत समेट अन्य न्यायाधीश रही मौजूद

अधिवक्ता समुदाय के पदाधिकारी भी रहे मौजूद

सुप्रीमकोर्ट के जस्टिस जे के महेश्वरी, जस्टिस एस सी शर्मा,जस्टिस सूर्यकांत ने की शिरकत

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया हाई कोर्ट लॉयर चेंबर और मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण एंकर :– जबलपुर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज जबलपुर हाईकोर्ट में नए लॉयर्स चैंबर और मल्टीलेवल पार्किंग की का भूमि पूजन किया,करीब 117 करोड़ रुपए की लागत वकीलों के बैठने के लिए अत्याधुनिक भवन और हाईकोर्ट परिसर में वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग के लिए मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा,117 करोड़ की लागत से बनने वाला अत्याधुनिक भवन न्यायपालिका के कामकाज को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक होगा,साथ ही अधिवक्ताओं के लिए बेहतर सुविधाएं भी प्रदान करेगा,इस परियोजना के माध्यम से जबलपुर को एक अत्याधुनिक न्यायिक केंद्र के रूप में स्थापित किया जाएगा, जो प्रदेशभर में एक मिसाल बनेगा,हाईकोर्ट परिसर में आयोजित हुए इस भूमि पूजन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश,सुरेश कुमार कैत, और अन्य न्यायाधीशो के साथ विशेष तौर से सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे के महेश्वरी,जस्टिस एस सी शर्मा और जस्टिस सूर्यकांत मौजूद थे,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि यह परियोजना न केवल न्यायिक प्रणाली को सशक्त बनाएगी, बल्कि यह शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी एक नई दिशा प्रदान करेगी,कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित न्यायधीशों और न्यायिक अधिकारियों ने इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि इससे न्यायिक कार्यों की गति और गुणवत्ता में वृद्धि होगी।

#CMMadhyaPradesh #MohanYadavCM #mohanyadav #jabalpur #HighCourt #dindianews #nagarniganjabalpur #BJPGovernment

Leave A Reply

Your email address will not be published.