लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुये पकड़ा

कु॑डम तहसील अंतर्गत ग्राम का मामला

29

लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ पकड़ इस कार्रवाई के चलते कुडम तहसील कार्यालय में हडकंप मच गया। लोकायुक्त डी एस पी के मुताबिक जितेन्द्र पटेल ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें तिलसानी के ग्राम अंतर्गत आने वाली जमीन में पांच दुआओं के नाम बहीं से हटवाने के लिए पटवारी सनी द्विवेदी द्वारा 15 हजार रिश्वत मांगी थी। जिस के बाद 13 हजार में सौदा होने पर पटवारी सनी द्विवेदी को रिश्वत देते हुये। रंगे हाथो पकड़ा गया है।।बाइट सुलेखा परमार डीएसपी लोकायुक्त

इस मामले के शिकायतकर्ता जितेन्द्र पटेल का कहना है कि पिता के नाम की जमीन पर बुआओं द्वारा हक त्यागने का आवेदन देने के बाद भी पटवारी सनी द्विवेदी द्वारा पैसे की डिमांड की जा रही थी जिसकी शिकायत के करने के बाद कार्रवाई की गई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.