बी एस पी स्टेट को-आर्डिनेटर बनने पर बाल किशन चौधरी का हुआ भव्य स्वागत

28

बी एस पी स्टेट को-आर्डिनेटर बनने पर बाल किशन चौधरी का हुआ भव्य स्वागत

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जोन इंचार्ज बालकिशन चौधरी को बी एस पी का केंद्रीय स्टेट को-आर्डिनेटर बनाया गया है, । जिसको लेकर भानतलैया स्थित रविदास आश्रम में संत शिरोमणि सदगुरु रविदास महाराज से बाल किशन चौधरी ने आशीर्वाद प्राप्त किया । बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर राज्य सभा सदस्य रामजी गौतम, प्रदेश अध्यक्ष इंजी.रमाकांत पिप्पल सहित प्रदेश ईकाई की अनुशंसा पर जबलपुर के बालकिशन चौधरी को पार्टी में बडी जबावदारी सौपी गई । जिस से जबलपुर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है। बसपा जबलपुर जिला ईकाई ने भानतलैया स्थित जिला कार्यालय में बड़ी संख्या में सदस्यों ने बालकिशन का भव्य स्वागत किया,। कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष सुरेश वंशकार महासचिव राजकुमार पाल राधे-राधे रैदास, रामराज राम, राजमणि साकेत ,लक्ष्मण समुद्रे ,भोले शंकर, विजय भौरेल, लक्ष्मण चौधरी, दिनेश कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में पार्टी के सदस्य मौजूद रहे।। बी एस पी जिला अध्यक्ष एड.लखन अहिरवार ने बताया की बहन जी ने जबलपुर जिले के ऊपर विश्वास जताया कर बाल किशन चौधरी को प्रदेश का को आडिनेटर बनाया है,। जिस पर खरा उतरने के लिए जबलपुर जिले में बहुजन जाग्रति अभियान 1 अप्रैल से 9 जून तक चलाया जायेगा।,जिसके माध्यम से हर विधानसभा क्षेत्र में 1000 प्रशिक्षित कार्यकर्ता तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.