जिला अदालत ने समाजसेवी आशीष मिश्रा को जमानत पर किया रिहा

8

जिला अदालत ने समाजसेवी आशीष मिश्रा को जमानत पर किया रिहा

आशीष के खिलाफ गढ़ा थाने में दर्ज कराया गया था ब्लैकमेलिंग का मामला

 

गढा थाना क्षेत्र में स्थित एप्पल हॉस्पिटल के संचालक द्वारा एक समाजसेवी आशीष मिश्रा के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराये जाने के संबंध में दायर याचिका की सुनवाई करते हुए जिला अदालत ने आशीष मिश्रा को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया और एफआईआर दर्ज कराने वाले अस्पताल संचालक अमित खरे को न्यायालय के समक्ष दस्तावेज पेश करने को कहा है। आशीष मिश्रा के अधिवक्ता संपूर्ण तिवारी ने न्यायालय के समक्ष तर्क दिया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अस्पताल का संचालन किया जा रहा है और मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है इस संबंध में आशीष मिश्रा द्वारा आवाज बुलंद की गई तो एप्पल हॉस्पिटल के संचालक द्वारा गढा थाने में आशीष मिश्रा के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कराया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.