दिनदहाड़े महिलाओ के साथ लूट की घटना हुई घटित पुलिस ने आरोपीयों को किया गिरफ्तार #news #jabalpur

18

दिनदहाड़े महिलाओ के साथ लूट की घटना हुई घटित पुलिस ने आरोपीयों को किया गिरफ्तार #news #jabalpur

जबलपुर शहर में लूट, हत्या चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस असफल हो रही है । धनमतरी नगर क्षेत्र ने 19 मई की सुबह दिनदहाड़े महिलाएं के साथ लूट की घटना घटित हुई। सैर पर निकली महिलाओं के साथ बाइक सवार दो युवकों ने छीना झपटी कर सोने की चैन लेकर भाग खड़े हुए । इस घटना को लेकर महिलाओं ने पुलिस चौकी में मामला दर्ज करवाया। संजीवनी नगर थाना और धनमतरी नगर पुलिस चौकी टीम ने आरोपियों कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया। संजीव नगर थाना प्रभारी BD Dwivedi के मुताबिक सुबह के समय कुछ महिलाएं सैर करने निकली थी इसी दौरान एक महिला से गले से बाइक सवार युवकों ने चेन छिनकर फरार हो गये थे। पुलिस ने कार्यवाही कर साहिल बेन और क्रिश जाटव निवासी भिंड को गिरफ्तार किया जिनके पास से सोने की चेन बरामद कर ली गई है आरोपीय क्रिश जाटव पर पहले से गोहलपुर थाने में भी मामले दर्ज है जिसके बाद से फरार चल रहा था ।।दोनों आरोपियों पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.