यूटूबर दीपक मारी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
यूटूबर दीपक मारी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
यूटूबर दीपक मारी का जन्मदिन
धूमधाम से मनाया गया
आफिस स्टाफ ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएंसाउथ इंडियन हीरो धनुष की तरह दिखने वाले दीपक मारी का जन्मदिन डी इंडिया न्यूज़ ऑफिस में उत्साह के साथ मनाया गया इसके साथ ही उनके साथी पंकज के जन्मदिन की खुशियां बांटी गई ऑफिस स्टाफ के बीच दीपक मारी ने केक काटा वही ऑफिस स्टाफ ने उन्हें जन्मदिन की और यशस्वी जीवन की शुभकामनाएं दी।
डी इंडिया न्यूज़ परिवार द्वारा मिले स्नेह से दीपक मारी अभिभूत नजर आए और उन्होंने पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि दीपक मारी साउथ इंडियन हीरो धनुष की एमपी में इकलौती कॉपी है इनके 60000 यूट्यूब में और इंस्टाग्राम में 50000 फॉलोअर है इनके अधिकांश वीडियो वायरल होते हैं यूट्यूब में 25 मिलियन और इंस्टाग्राम में 27 मिलियन देखने वाले हैं। ऐसे अन्य वीडियो भी शामिल है पेशे से दीपक मारी ढाबा संचालक है।