भोपाल में हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से होम्योपैथिक डॉक्टर की मौत
भोपाल: भोपाल में हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरने से होम्योपैथिक डॉक्टर की मौत हो गई। तीन राहगीर भी झुलस गए।
घटना अशोका गार्डन के सुंदर नगर कॉलोनी में सोमवार रात 8 बजे की है। सड़क पर पानी भरा होने से करंट फैल गया। डॉक्टर उपेंद्र तिवारी बुरी तरह झुलस गए। उन्हें नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। यहां रात 10 बजे उनकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर उपेंद्र तिवारी अस्सी फीट रोड, अशोका गार्डन के रहने वाले थे। पत्नी डॉक्टर डिंपल तिवारी और वे सुंदर नगर में किराए की दुकान में क्लिनिक चलाते हैं। हर रोज की तरह रात 8 बजे क्लिनिक में प्रैक्टिस के लिए उपेंद्र पहुंचे। क्लिनिक के बाहर सड़क पर पानी भरा हुआ था। उपेंद्र क्लिनिक खोल ही रहे थे, तभी ऊपर से हाईटेंशन लाइन का वायर टूटकर गिर गया।
बाइक हटा रहे थे डॉक्टर
हाईटेंशन लाइन गिरने के बाद आग लगी और रोड पर पानी में करंट फैल गया था। बाइक हटा रहे डॉ. उपेंद्र को जोरदार शॉक लगा और झुलसने के बाद वे बेसुध हो गए। हादसे के बाद इलाके की बिजली गुल हो गई। तब लोगों ने डॉक्टर सहित अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर चले इलाज के बाद डॉक्टर को मृत घोषित कर दिया गया।
घटना के विरोध में लोगों का हंगामा डॉक्टर की मौत की सूचना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। उन्होंने बिजली विभाग की जिम्मेदारी तय करने को लेकर हंगामा कर दिया। अशोका गार्डन थाने के टीआई हेमंत श्रीवास्तव स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। हादसे की जांच की जा रही है।