कटंगा फ्लाई ओवर की मिली सौगात

गौरीघाट जाने वाले लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति

21

शहर वासियों को कटंगा फ्लाई ओवर की मिली सौगात
करीब 16 करोड़ की लागत से हुआ फ्लाई ओवर का निर्माण
गौरीघाट जाने वाले लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति

शनिवार को शहरवासियों को कटंगा फ्लाईओवर ब्रिज की सौगात मिली।प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह कटंगा फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण किया।16 करोड़ की लागत से बने कटंगा फ्लाईओवर ब्रिज की 546.70 मीटर लंबाई हैं।इस ब्रिज से सदर की ओर से गौरीघाट जाने वालों को जाम से मुक्ति मिलेगी। ब्रिज से आवाजाही शुरू होने के बाद कटंगा तिराहे पर लगने वाले से लोगों को निजात मिलेगी।प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री और पश्चिम क्षेत्र विधायक राकेश सिंह शनिवार को फ्लाई ओवर का लोकार्पण किया इस मौके पर भाजपा विधायकों के साथ महापौर और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में जबलपुर महानगर में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं इसी क्रम में लोगों की सुविधा के लिए पूरी गुणवत्ता के साथ फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य पूरा कराया गया है फ्लाईओवर शुरू हो जाने पर यातायात का जबर्दस्त दबाव झेलने वाले दोनों ही चौराहे पर राहगीरों के लिए आवाजाही सुगम हो जाएगी। राहगीरों को राहत मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.