जबलपुर – हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम इन डिफिकल्ट एयरवे मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला #dindianews

वीडियो लैरिंगोस्कोप, ब्रोंकोस्कोप, तथा लेरिंजियल मास्क पर दी गई जानकारी

8

जबलपुर – हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम इन डिफिकल्ट एयरवे मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला #dindianews

वीडियो लैरिंगोस्कोप, ब्रोंकोस्कोप, तथा लेरिंजियल मास्क पर दी गई जानकारी

नेताजी सुभाष चंद बोस मेडिकल कालेज में २९ दिसंबर को इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में एक दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम इन डिफिकल्ट एयरवे मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। .सेमीनार में विभागाध्यक्ष डाक्टर आशीष सेठी विभागाध्यक्ष आकस्मिक चिकित्सा विभाग डाक्टर मयंक चंसोरिया, डाक्टर ममता महोबिया डॉ दीपक हिंगवे, डाक्टर शीनू तथा बायोमेडिकल इंजीनियर प्रेरक बंसोड़ भी उपस्थित रहे.। इस मौके पर फ़ैकल्टी मेंबर्स तथा सीनियर एवम् जूनियर डॉक्टर्स ने अम्बु कंपनी द्वारा स्थापित किए गए वीडियो लैरिंगोस्कोप, ब्रोंकोस्कोप, तथा लेरिंजियल मास्क पर जानकारी दी गई। . फैकल्टी मेंबर्स ने निश्चेतना विभाग के सभी जूनियर रेसिडेंट तथा सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स को डिफिकल्ट एयरवे के रोगियों के समुचित उपचार के लिए भी प्रशिक्षण दिया गया। मध्य प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को सुधृढ़ करने एंवम रोगियों को उच्च कोटि का उपचार देने के लिये आधुनिक उपकरण मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध करवाएं हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.