भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतने में रहीं नाकाम ।

5

भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतने में नाकाम रहीं। वे वेटलिफ्टिंग की 49 kg कैटेगरी में चौथे स्थान पर रहीं। इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने इवेंट के बाद एक वीडियो जारी किया। जिसमें मीराबाई ने कहा कि मैंने पूरी कोशिश की, लेकिन मेडल हाथ से निकल गया। अगली बार मैं और मेहनत करूंगी।

साउथ पेरिस एरिना में टोक्यो की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई ने कुल 199 kg वजन उठाया और चौथे स्थान पर रहीं। चीन की हू जीहुई ने 206 kg वज़न उठाकर ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता। रोमानिया की मिहेला वेलेनटीना (205 kg) ने सिल्वर और थाईलैंड की खंबाओ सुलोचना ने 200 kg उठाकर ब्रॉन्ज हासिल किया।

मीराबाई चानू ने स्नैच राउंड में अपने पहले प्रयास में 85 किग्रा का वजन उठाकर मुकाबले की शानदार शुरुआत की। हालांकि, अपने दूसरे प्रयास में वह 88 किग्रा का वजन उठाने में असमर्थ रहीं, लेकिन अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने इस वजन को सफलतापूर्वक उठाया।

मीराबाई ने क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 111 kg उठाने में नाकाम रहीं। फिर दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की। मीराबाई ने आखिरी प्रयास में वजन बढ़ाया, लेकिन नाकाम रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.