Israel-Hamas War: नए साल पर एक और जंग, यमन में हूती विद्रोहियों को टारगेट कर अमेरिका ने किया अटैक

33

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जहां 7 अक्टूबर, 2023 से जंग जारी है, वहीं लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने आतंक मचाया हुआ है. यमन के हूती विद्रोही लाल सागर में अमेरिका और ब्रिटेन के जहाजों को निशाना बना रहे हैं.

उन्होंने गुरुवार को भी हमला किया था. हूती विद्रोहियों के हमले का जवाब अब अमेरिका और ब्रिटेन ने मिलकर दिया है. दोनों देशों ने यमन में हमला किया, जिससे पूरा देश दहल गया है.

हवाई हमलों के बाद कई शहरों में धमाके सुनाई दिए. हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है.

यमन एयर स्ट्राइक पर क्या बोले जो बाइडेन?

अमेरिकी वायु सेना की मध्यपूर्व कमान ने बताया कि उसने यमन में 60 से अधिक लक्ष्यों पर हमला किया, जिनमें “कमांड-एंड-कंट्रोल नोड्स, युद्ध सामग्री डिपो, लॉन्चिंग सिस्टम, उत्पादन सुविधाएं और वायु रक्षा रडार सिस्टम शामिल हैं.

देर रात जारी बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमला यह स्पष्ट करने के लिए है कि अमेरिका और उसके सहयोगी लाल सागर पर “आतंकवादी समूह” के लगातार हमलों को “बर्दाश्त नहीं करेंगे.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.