सर पर पत्थर पटक कर की युवक की हत्या

हत्या को एक्सीडेंट दिखाने की की कोशिश

12

जबलपुर में मंगलवार – बुधवार की रात डेढ़ बजे युवक की हत्या कर दी गई। सिर पत्थर से कुचला गया, इसके बाद एक्सीडेंट दिखाने के लिए ऊपर से बाइक पटक दी। युवक का शव गढ़ा इलाके में बाइपास पर मिला।

युवक की शिनाख्त सनी सिंह लोधी (28) के रूप में हुई है। वह पेशे से ट्रक ड्राइवर था। पिंडारी गांव का रहने वाला था। 6 महीने पहले गढ़ा रेलवे स्टेशन के पास पान की छोटी सी दुकान भी खोली थी। दुकान ठीक नहीं चली, इसीलिए वह इसे कभी-कभार ही खोलता था।

मंगलवार शाम वह बाइक से दुकान देखकर आने की कहकर निकला था। रात 2.30 बजे उसकी बहन सरिता को सूचना मिली कि सनी का एक्सीडेंट हो गया है।

शुरुआती जांच में एक्सीडेंट लगा गढ़ा थाना पुलिस, सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में यही लगा कि एक्सीडेंट हुआ है। लेकिन, जब एफएसएल टीम ने जांच की तो युवक के सिर पर गहरा घाव मिला। घाव पत्थर से पटकने का है। इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

दोस्त से हुआ था विवाद

सरिता ने बताया कि काम के सिलसिले में भाई अक्सर जबलपुर से बाहर रहा करता था। यहां उसका एक दोस्त है, जिसे वह भाईजान कहकर बुलाता था। मंगलवार सुबह सनी का किसी बात को लेकर भाईजान से विवाद हुआ। दोनों में हाथापाई भी हुई थी। सनी के परिवार को शक है कि हत्या में इसी भाईजान का हाथ हो सकता है।

परिवार ने कुछ संदिग्धों के नाम बताए सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाइपास के पास सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा है। जब एफएसएल की टीम के साथ जांच की तो पता चला कि युवक के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी गई है। जाते-जाते युवक पर बाइक भी पटक दी। परिवार ने कुछ संदेही लोगों के नाम बताए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.