होली मिलन कार्यक्रम हुआ आयोजित
उत्तर प्रदेश, बिहार की तर्ज पर खेली गई होली
उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ के तत्वाधान में जबलपुर के पीएनटी कॉलोनी परिसर में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें विधायक अभिलाष पांडे सहित बड़ी संख्या में महासंघ के सदस्य मौजूद रहे। बिहार की होली के साथ ब्रज की होली भी महासंघ के सदस्यों द्वारा एक दूसरे के साथ खेली गई। महासंघ के सदस्यों का कहना है कि बिहार यूपी की परंपराओं का निर्वाह करते हुए प्रति वर्ष अनुसार इस साल भी होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिससे युवाओं को अपनी परंपराओं की पहचान को आगे बढाने के साथ एक दूसरे का परिचय भी कार्यक्रम के माध्यम से होता है।।