जबलपुर – बेलगाम कार चालक की लापरवाही से चार लोग हुए घायल #dindianews,#beakingnews,#viralnews
जबलपुर – बेलगाम कार चालक की लापरवाही से चार लोग हुए घायल #dindianews,#beakingnews,#viralnews
अचानक कार ब्रेक करने से कार की चपेट में आये राहगीर
बेलगाम ट्रैफिक के चलते एमआर फोर रोड स्थित मुस्कान प्लाजा के सामने नशे में धूत कार चालक ने गाड़ी अचानक बैक कर दी। गाड़ी की गति तेज होने से पांच राहगीरों को टक्कर मारते हुये कार नाले में घुस गई ।इस घटना में एक व्यक्ति गभीर रूप से घायल हो गया।।वही चार व्यक्तियों को भी चोट लगी है।। घायलो को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। प्रत्यदर्शी का कहना है कि अचानक कार चालक ने गाड़ी को बैक किए जाने से पीछे गाड़ी पर चल रहे लोग कार के चपेट में आ गए। जिससे दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। इस घटना में एक व्यक्ति के पैर में गभीर चोट आई है ।वही तीन लोग गर्मी रूप से घायल भी हो गए हैं । पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस घटना स्थल पर काफी देर बाद पहुंची
पुलिस के मुताबिक फोन पर सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची । पुलिस के पहुंचने के पहले ही लोगों ने घायलो को अस्पताल भेज दिया गया है । इस मामले में कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी