न्याय के लिए लड़ने वालों का होगा महा खेल कुम्भ

8

न्याय के लिए लड़ने वालों का होगा महा खेल कुम्भ

जबलपुर  म.प्र.अधिवक्ता क्रीड़ा परिषद् द्वारा म.प्र. उच्च न्यायालय के स्थापना दिवस एवं इंग्लिश चैनल पार करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी, पद्मश्री, पद्भूषण एवं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर एड. मिहिर सेन जी की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष अधिवक्ता खेल कुम्भ का आयोजन किया जाता रहा है, इस वर्ष भी यह आयोजन दिन-शनिवार, दिनांकः 16 नवम्बर 2024 को पी.एम.श्री शासकीय ओशो महाकौशल महाविद्यालय, सिविल लाईन्स, जबलपुर में प्रातः 9.30 बजे भव्य शुभारंभ समारोह के साथ आयोजित किया जा रहा है। म.प्र. अधिवक्ता क्रीड़ा परिषद् के संस्थापक डॉ. प्रशांत मिश्र एडवोकेट ने उक्ताश्य की जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में म.प्र. के विभिन्न जिलों से महिला एवं पुरूष अधिवक्ता एथलेटिक्स (दौड़ 100मी, 200मी, 400 मी., गोला फेक, तवा फेक, भाला फेक) पॉवर लि‌फ्टिंग बैंच प्रेस, टेबिल टेनिस, बेडमिंटन, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगें।

अधिवक्ता खेल कुम्भ में संस्था के अध्यक्ष एड. वरूण तन्खा, म.प्र. उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डी. के. जैन, सचिव-परितोष त्रिवेदी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा, सचिव-ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, एड. राजेन्द्र प्रताप सिंह, एड. ज्योति राय, एड. विकास नाथन, एड. नीलम गोयल, एड. देवेश जैन, एड. निधीश पाण्डेय, एड. रामप्रकाश शिवहरे, एड. क्षितिज भाटिया का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।

 

जीटीपीएल सेट टॉप बॉक्स में चैनल नंबर ९८ पर प्रसारित हो रहे न्यूज़ चैनल डी इंडिया न्यूज़ ( जनता की आवाज़ ) में छेत्रीय संवाददाता की आवश्यकता है जिसे न्यूज़ चैनल में कार्य करने का अनुभव हो शीघ्र संम्पर्क करें

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.