प्यार की सजा में प्रेमी को मिली मौत प्रेमिका के पिता , भाई ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट #news
प्यार की सजा में प्रेमी को मिली मौत प्रेमिका के पिता , भाई ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट
जबलपुर के गोहलपुर थाना अंतर्गत किशोर की अ॑धी हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया । किशोर को प्यार की सजा मौत के रूप में मिली । इस मामले में पुलिस ने प्रेमिका के पिता और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । टी आई के मुताबिक 16 मई की रात को राजीव लोधी पटेल की बेटी घर से अचानक गायब हो गई थी जिसकी तलाश करते समय कुनाल कटारे के साथ खेत में किशोरी के मिलने पर पिता राजीव लोधी पटेल और भाई करण लोधी पटेल ने कुनाल के ऊपर डंडे से कई बार हमला कर दिया। जिससे कुनाल गभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत होने पर पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद परिजनों के बयान के आधार पर कुनाल कटारे का प्रेम प्रस॑ग किशोरी के साथ चल रहा था। जिसको लेकर किशोरी के पिता भाई ने कई बार कुनाल को बेटी के साथ बात नहीं करने की सलाह दी थी । लेकिन 16 मई को किशोरी के घर से गायब होने पर खेत में दोनों को एक साथ मिलने के बाद गुस्से में प्रेमिका के पिता और भाई ने बेरहमी से डंडों से हमला कर दिया था। अंधी हत्या का खुलासा पुलिस द्वारा कर दिया गया है ।। दोनों आरोपीओ ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है ।