जबलपुर – विद्यार्थियों का किया गया तिलक व॑दन
बच्चों को तिलक व॑दन और मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
जबलपुर – विद्यार्थियों का किया गया तिलक व॑दन #dindianews #jabalpurnews
बच्चों को तिलक व॑दन और मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश के द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है । जिसको लेकर सनातन धर्म के मुताबिक आचार्य विद्यासागर मंडल दीक्षितपुरा के सदस्यों द्वारा बाबू मनमोहन दास हितकारिणी स्कूल दीक्षितपुरा में 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का तिलक वदन कर शुभकामनाएं दी। मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला नीलेश अग्रवाल प्रसन्न सोनी निधि शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने बच्चों को तिलक व॑दन और मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी आचार्य विद्यासागर मंडल दीक्षित पूरा की अध्यक्ष जागृति शुक्ला का कहना है कि सनातन धर्म की मान्यता अनुसार और विधायक के निर्देश पर 24 फरवरी को दसवीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों का तिलक वंदन किया गया था । वही 25 फरवरी को 12वीं कक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का तिलक वदन किया गया है ।। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को भारतीय संस्कृति परंपरा की जानकारी भी दी जा रही है।