जबलपुर – माता गुजरी महिला कॉलेज प्रबंधन ने करवाया मामला दर्ज

अज्ञात व्यक्ति द्वारा छात्राओं को किया जा रहा था फोन

27

जबलपुर – माता गुजरी महिला कॉलेज प्रबंधन ने करवाया मामला दर्ज #dindianews #jabalpurnews

अज्ञात व्यक्ति द्वारा छात्राओं को किया जा रहा था फोन

साइबर क्राइम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहे हैं वहीं माता गुजरी महिला महाविद्यालय के स्टाफ सहित छात्राओं को अज्ञात फोन नंबर से फीस जमा करने के नाम पर ओ टी पी और क्यू आर कोड मांगा गया । जिसके चलते कॉलेज में हडकंप मच गया ।साइवर क्राइम होने पर कालेज प्रबंधन ने ओमती थाने में शिकायत दर्ज करने के साथ साइबर शिकायत नंबर पर भी मामला दर्ज कराया है,।एन सी सी ऑफिस भारती तिवारी के मुताबिक अकाउंट विभाग के अमित वर्मन के नाम पर अज्ञात नंबर से फोन कर फीस जमा करने को लेकर क्यूआर कोड मांगा इस नाम से कोई भी व्यक्ति कालेज में काम नहीं करता है। जिस पर शक होने पर स्कूल प्रबंधन को फोन आने की जानकारी दी गई। वहीं कई छात्राओं को भी फीस जमा करने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके बैंक से संबंधित जानकारी मा॑गी। जिसको लेकर ओमती थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है ।वी ओ भारती तिवारी एन सी सी आफिसर । वी ओ इस मामले में ओमती की थाना प्रभारी का कहना है कि काॅलेज प्रबंधन की शिकायत पर साइबर सेल के माध्यम से अज्ञात नंबर और अज्ञात व्यक्ति की तलाश कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.