जबलपुर: सार्वजनिक प्रेम दुर्गा उत्सव समिति राइट टाउन की भूमि पर कब्जा का प्रयास क्षेत्रीयजनो एव हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध
जबलपुर में सार्वजनिक प्रेम दुर्गा उत्सव समिति राइट टाउन की भूमि पर कब्जा का प्रयास क्षेत्रीयजनो एव हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध
सार्वजनिक प्रेम दुर्गा उत्सव समिति राइट टाउन की जमीन पर भू माफिया द्वारा कब्जा करने के प्रयास के विरोध में हिंदूवादी संगठनों सहित मां के भक्तों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रेम मंदिर रक्षा संघर्ष समिति के सदस्यों ने माता रानी की स्थापना की जगह को किसी भी कीमत पर नहीं हटाने का संकल्प लेकर संघर्ष करने करने निर्णय लिया । दुर्गा उत्साह समिति के कोषाध्यक्ष विकास सिंह चौहान का कहना है कि लगभग 80 सालों से नवरात्रि के समय माता रानी की स्थापना विधि विधान से करते आ रहे हैं। वहीं प्रतिदिन क्षेत्रीय जनों द्वारा पूजन अर्चन भी किया जाता है । जिसके बाद भी कुछ भू माफिया और सनातनी विरोधी लोगों द्वारा जमीन पर कब्जा किए जाने को लेकर दबाव बना रहा है। जिसका विरोध करने का निर्णय बैठक में लिया गया है । साथ ही प्रशासन से सहयोग करने की अपील भी की गई है ।।
सनातनी लोगों का कहना है कि कई सालों से नवरात्रि पर पहले दुर्गा प्रतिमा के बाद महाकाली की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है । जिसके बाद भी कुछ क्षेत्रीय जनों द्वारा जमीन पर कब्जा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका विरोध सनातनी लोगों द्वारा मिलकर किया जाएगा ।।बाइट कपिल दुबे वी ओ 3 क्षेत्रीय महिलाओं का कहना है कि प्रतिदिन माता रानी का पूजन अर्चन महिलाओं द्वारा किया जाता है । साथ ही कई धार्मिक कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित किये जाते हैं। माता रानी के दरबार को हटाने का प्रयास मंजूर नहीं किया जाएगा महिलाओं सहित सभी लोग मिलकर इस बात का विरोध जारी रखेंगे