मंडला के बदमाश ने दो जिलों की पुलिस को छकाया

होटल के कमरे में किया खुद को बंद

5

जबलपुर। बीती रात सिविल लाइन थाना अंतर्गत एक होटल में एक युवक ने दो जिलों की पुलिस को जमकर परेशान किया। दरअसल आरोपी पुलिस से बचने के लिए होटल के बाथरूम में छुप गया था। बाहर पुलिस काफी देर तक आरोपी से दरवाजा खुलवाने के लिए तरह तरह के प्रयास करते रही। अंदर आरोपी दरवाजा खोलने को तैयार ही नहीं था। आरोपी दो दिनों से होटल में छुपा हुआ था। युवक पर धोखाधड़ी का आरोप है जिसको लेकर मंडला पुलिस उसे गिरफ्तार करने शहर पहुँची थी। मंडला पुलिस को युवक के एक होटल में छुपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद मंडला पुलिस ने जबलपुर पुलिस के सहयोग से होटल में छापा मारा।
मंडला जिले के टिमरी गांव का रहने वाला एजाज अहमद जो कई धोखाधड़ी के मामलों में आरोपी है दो दिन से होटल में छिपा हुआ था। जब मंडला और जबलपुर की पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची, तो उसने भागने की कोशिश की और खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। करीब पांच घंटे तक पुलिस के समझाने और धमकाने के बावजूद भी वह बाथरूम से बाहर नहीं निकला। किसी तरह पुलिस ने उसे बाहर निकाला और मंडला पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद एजाज ने दावा किया कि वह एक आईएएस अधिकारी है और उसके 10 लाख रुपये होटल से चोरी हो गए हैं। हालांकि, पुलिस ने उसके दावों को झूठा बताया और उसे मंडला ले जाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.