Mncc के कार्यकर्ताओं ने डीन ऑफिस का किया विरोध प्रदर्शन
जबलपुर : मेडिकल कालेज की वार्डन की दादा गिरी से परेशान छात्रों ने डीन ऑफिस के बाहर किया हंगामा, छात्र संघ का कहना है कि डीन ने वार्डन ज्वाला जोकिकर व आशीष लाल को आदेश दिया गया था कि वह हॉस्टल खाली करें ताकि नई वार्डन को शिफ्ट किया जा सके लेकिन पुरानी वार्डन द्वारा लगातार नई वार्डन को धमकाया जा रहा है और और सभी अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है ताकि प्रिंसिपल और डीन द्वारा पुरानी वार्डन को ना हटाया जाय साथ ही आशीष लाल जो कि गलत काम करते हुए कई बार पकड़ा गया लेकिन प्रिंसिपल उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं और पुरानी वार्डन और आशीष लाल द्वारा छात्रों पर दबाव बनाया जा रहा है जिससे वे उनके विरोध में ना बोले और उन्हें हटाया ना जा सके मामले को लेकर दिन का कहना है कि वे टीम बनाकर इस पर जांच करेंगे