सनातन परंपरा अनुसार निकली जाएगी शोभा यात्रा
जबलपुर भगवान परशुराम के अवतरण दिवस को लेकर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में ब्राह्मण एकता मंच भगवान परशुराम वंशज के तत्वाधान में भव्य शोभा यात्रा अवतरण दिवस की पूर्व संध्या पर निकली जाएगी । यह जानकारी पत्रकार वार्ता में मंच के पदाधिकारीयो द्वारा दी गई। संयोजक पंडित राम दुबे, पंडित योगेंद्र दुबे ने बताया कि 29 अप्रैल को मालवीय चौक से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें जीवात॑ झांकियां, वेद पाठी ब्राह्मण, डांडिया करती हुई बच्चियों, कलशधारी महिलाएं सहित शोभा यात्रा में महिलाएं पीली साड़ी में नजर आएंगे वहीं पुरुष पारंपरिक परिधान पीले कुर्ता और धोती पहनकर शामिल होंगे । शोभा यात्रा मालवीय चौक सुपरमार्केट लार्डगंज बड़ा फुवारा होते हुए कोतवाली में प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगी।।