जबलपुर – 7 सौ सालों से किया जा रहा है परंपरा का निर्वाह#dindianews #jabalpurnews

होलिका दहन परंपरा और आस्था के साथ होगा समापन

20

जबलपुर – 7 सौ सालों से किया जा रहा है परंपरा का निर्वाह

होलिका दहन परंपरा और आस्था के साथ होगा समापन

जबलपुर प्राचीन समय से रंगों का पर्व होली को लेकर सदर होली उत्सव समिति माँ महाकाली म॑दिर के द्वारा इस साल भी होलीका दहन आस्था और परंपरा अनुसार किया जाएगा। समिति के सदस्यों को कहना है कि विगत 700 सालों से सनातन परंपरा अनुसार होलिका दहन सदन में सामाजिक राजनीतिक व्यापारियों क्षेत्रीय जनो द्वारा मिलकर किया जाता है। इस मौके पर बच्चों के संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। समिति के होलिका दहन के बाद सदर के सभी समिति द्वारा होलीका दहन किया जाता है । समिति के द्बारा प्रतिमा का दहन ना करते हुए लकड़ी का दहन विधि विधान से किया जाता है । वही धूरेरी के दिन महाकाली मंदिर के सामने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी लोग मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.