जबलपुर:हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है. इस साल नाग पंचमी का पर्व 9 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है. नाग पंचमी पर भगवान शिव की पूजा-आराधना के साथ उनके गले की शोभा बढ़ाने वाले नाग देवता की विधिवत पूजा-अर्चना होती है.हिंदू धर्म में नाग पंचमी का अत्यधिक महत्व होता है. इस दिन मान्यतानुसार नाग देवता की पूजा की जाती है. माना जाता है कि नाग पंचमी की पूजा करने पर नाग देवता प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों के जीवन से सभी कष्टों को दूर कर देते हैं. नाग देवता की पूजा के लिए उनपर दूध चढ़ाने की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. नाग देवता भगवान शिव के गले में रहते हैं जिस चलते इस दिन भगवान शिव की पूजा का भी अत्यधिक महत्व हैlइस दिन को भाई पचंमी के नाम से भी जाना जाता हैl
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.