Narasimha Jayanti 2024: कब मनाई जाएगी नरसिंह जयंती? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा महत्व

87

प्रत्येक वर्ष वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन नरसिंह जयंती पर हर्षोल्लाह उसके साथ मनाया जाता है. भगवान नरसिंह श्री हरि के चौथे अवतार हैं और उनकी उपासना करने से जीवन में सुख-समृद्धि व बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. धर्मशास्त्र में बताया गया है कि नरसिंह भगवान का अवतरण राक्षस हिरण्यकश्यप के वध और धर्म की स्थापना हेतु हुआ था और नरसिंह जयंती के दिन नरसिंह भगवान की उपासना करने से जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती है. आइए जानते हैं, इस वर्ष कब मनाया जाएगा नरसिंह जयंती पर्व?

नरसिंह जयंती 2024 तिथि

वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 21 मई शाम 05:40 पर शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 22 मई शाम 06:45 पर होगा. नरसिंह जयंती के दिन नरसिंह भगवान की उपासना संध्याकाल में की जाती है. इसलिए यह पर्व 21 मई 2024, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा. इस विशेष दिन पर पूजा का समय शाम 04:24 से शाम 07:09 के बीच रहेगा.

नरसिंह जयंती व्रत-पूजा महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नरसिंह जयंती के भगवान नरसिंह की उपासना करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. इस विशेष दिन पर नियमानुसार पूजा-पाठ और व्रत का पालन करने से एकादशी व्रत के समान फल की प्राप्ति होती है और साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही इस विशेष दिन पूजा-पाठ करने से कई प्रकार के ग्रह दोष दूर हो जाते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.