नीरज चोपड़ा और मनु भाकर भारत लौटने के बाद चर्चा का विषय बन गए हैं. दरअसल उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं जिनके कारण नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की प्रेम कहानी शुरू होने के दावे किए जाने लगे हैं. एक क्लिप में मनु भाकर की मां, सुमेधा भाकर ने नीरज का हाथ अपने सिर के ऊपर रखवाया है। यहाँ हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आखिर दोनों के बीच क्या बात हुई और मनु भाकर की मां ने उनका हाथ अपने सर पर क्यू रखवाया है
दरअसल सोशल मीडिया पर एक तरफ फैंस, नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की शादी होने तक के कयास लगाने लगे हैं. इस बीच एक व्यक्ति ने दावा किया है कि मनु भाकर की मां ने नीरज चोपड़ा से कसम खिलवाई है कि वो कभी टेंशन नहीं लेंगे, आराम करके फिर आगे की मेहनत जारी रखेंगे. इससे आगे उन्होंने कहा कि बेटा, दिल में कभी जख्म मत रखना. सुमेधा ने उसके बाद नीरज से पूछा कि उन्हें उनकी बेटी कैसी लगती है? नीरज चोपड़ा ने जवाब में शर्माते हुए कहा कि उन्होंने कभी मनु को प्यार की नजरों से नहीं देखा। यह केवल सोशल मीडिया से लिए गए दावों के आधार पर कहा गया है.
नीरज चोपड़ा और मनु भाकर, दोनों एथलीट पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के लिए मेडल जीतकर आए हैं. मनु भाकर ने एकल और मिक्स्ड टीम प्रतिस्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इसी के साथ वो आजाद भारत में किसी एक ओलंपिक्स में 2 मेडल जीतने वाली देश की पहली एथलीट बनी थीं. दूसरी ओर नीरज चोपड़ा 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में जीते गए गोल्ड मेडल को डिफेंड तो नहीं कर पाए, लेकिन 89.45 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल जरूर जीत लिया है.
Reporter – Anjali koshta
Contact – 6262890038