मूसलधार बारिश ने मचाई हाहाकार
जबलपुर में लगातार 5 दिनों से कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है जहा विगत 5 दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है।वही कई कालोनियां जलमग्न हो गई है।जिसके चलते नगर निगम और स्मार्ट सिटी के बड़े बड़े दावों की पोल खुलती हुई नजर आ रही है।गढ़ा के गंगा नगर स्तिथ चंदन कालोनी का मंजर भयावह स्तिथि में है।जहा पूरी कालोनी जलमग्न हो चुकी है।वही बारिश का पानी लोगो के घरों में घुस गया है।जिसके चलते लोगो का गृहस्थी का सामान पानी मे नाव की तरह यहाँ वाह तैर रहा है।जहाँ लोग दहशत में है और मजबूरी में अपने घरों को छोड़ नही पा रहे है।वही कालोनी के लोगो मे खासा आक्रोश व्याप्त है।कालोनी वासियों का कहना है की हाल ही में मंत्री राकेश सिंह ने आकर यहाँ का निरीक्षण किया और आश्वाशन दिया था की जल्द ही निकासी की व्यवस्था की जाएगी।लेकिन आज तक किसी प्रकार की निकासी की व्यवस्था कालोनी में नही हुई।नगर निगम के कोई अधिकारी कर्मचारी यहां झांकने तक नही आते।वही घरों घुस रहे पानी और गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा लोगो पर मंडरा रहा है।लोगो का कहना है की घरों में छोटे छोटे बच्चे है।उन्हें डर है की कही वह बीमार न पड़ जाये।वही सड़के तालाब बन गई है जिससे लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है बावजूद इसके कोई जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही दे रहा हैं।