जबलपुर : नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा यात्रा काली धाम भटोली से निकली गईआस्था और परंपरा अनुसार

यात्रा में बड़ी संख्या में साधु संत और नर्मदा भक्त हुये शामिल

71

जबलपुर : नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा यात्रा काली धाम भटोली से निकली गईआस्था और परंपरा अनुसार

नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा यात्रा के तहत सोमवार को काली धाम भटौली ग्वारीघाट से परिक्रमा यात्रा का प्रारंभ किया गया जिसमें काली धाम के दंडी स्वामी कालीकानंद सरस्वती महाराज सहित बड़ी संख्या में साधु संत और नर्मदा भक्त शामिल हुए। साधु संतों के मुताबिक नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा नर्मदा परिक्रमा के बराबर होती है जिसका पूण्य लाभ भी नर्मदा परिक्रमा के समान ही होता है इसी मान्यता को लेकर आस्था और परंपरा अनुसार परिक्रमा यात्रा निकाली गई । यात्रा मंगेली गुरुद्वारा होते नर्मदा नदी को पार कर वापस काली धाम घाट पर यात्रा का समापन होगा इस दौरान सकीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन कर नर्मदा घाट के क्षेत्र धार्मिक माहौल में दिखाई देने लगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.