दसवीं के छात्र को अगवा कर की पिटाई वीडियो हुआ वायरल

10

जबलपुर में कुछ दिन पूर्व भी मंदिर में एक पुजारी के द्वारा दलित गार्ड की पिटाई का वीडियो सामने आया था इसके बाद स्कूली छात्र के साथ मारपीट कर उसका वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। वारदात ग्वारीघाट थाना अंतर्गत अम्बेडकर नगर गली नंबर 5 में रहने वाले छात्र के साथ हुई है।फरियादी लड़के का एक सप्ताह पहले आरोपी लड़के देवा यादव के साथ मोबाइल व्हाट्सएप पर बहस हुई थी,गुरुवार को 14 वर्षीय नाबालिग लड़का जब स्कूल से घर जा रहा था, उसी दौरान ग्वारीघाट निवासी आरोपी मंगेली के रहने वाले अपने एक साथी के साथ उसे स्कूल से एक सुनसान जगह ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की।

छात्र की मां के अनुसार इस घटना के बाद से छात्र बहुत डरा हुआ है।लड़कों ने उसको बंधक मकान बनाकर मारपीट की है जिसके बाद वह स्कूल भी नहीं जा रहा है,

ग्वारीघाट थाना प्रभारी एसएस मरावी ने बताया कि सोशल मीडिया में 50 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसकी जांच की गई तो पता चला कि पीड़ित लड़का अम्बेड़कर नगर गली नंबर 5 का रहने वाला है। बच्चे से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले व्हाटसअप पर एक कमेंट किया था, जिसको लेकर चेट पर विवाद हुआ था। उसी का बदला लेने के लिए मारपीट कर वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया में वायरल किया। स्कूली छात्र के साथ मारपीट करने वाले एक लड़के को हिरासत में ले लिया गया जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.