आरोप – नशे में है कर्मचारी नींबू पानी पिलाकर उतारो नशा
जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारीयों के नशे को उतारने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर महाकौशल लॉ स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने नींबू पानी कुल सचिव को देकर अपना विरोध प्रकट कर कुल गुरु के नाम ज्ञापन सौपा। यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि एक छात्र ने जिस बिषय का पेपर नहीं दिया था।जिस के बाद भी परीक्षा परिणाम में विषय के अंक को परीक्षा परिणाम में दर्शाया गया है। साथ ही एक छात्रा के प्रवेश पत्र में परीक्षा सेंटर गलत होने से छात्रा को कई घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा।अधिकारीयों कर्मचारियों के नशे में होने से छात्र, छात्राओं का शोषण हो रहा है जिसके विरोध में नींबू पानी कुल सचिव को सौंप कर ऐसे दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है । जिससे दोबारा विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस न पहुंचे।। बाइट वी ओ इस मामले में परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि छात्र के अंक सूची में गलत विषय के भी अंक जोड़ने को लेकर जांच की गई जिसमें गलती मिलने पर नई अंक सूची छात्र को जारी की जाएगी साथ ही संबंधित एजेंसी और अधिकारियों को नोटिस जारी किया जायेगा