जबलपुर – साल 2024 के आखिरी सोमवती अमावस्या, नर्मदा तट पर सुबह से उमडी श्रृद्धालुओं की भीड़

महिलाओं ने तुलसी की 108 परिक्रमा की

21

जबलपुर – साल 2024 के आखिरी सोमवती अमावस्या, नर्मदा तट पर सुबह से उमडी श्रृद्धालुओं की भीड़

महिलाओं ने तुलसी की 108 परिक्रमा की
साल 2024 के आखिरी सोमवती अमावस्या के अवसर पर सोमवार को गौरीघाट में भक्तों की खासी भीड़ देखने को मिली।नर्मदा तट गौरीघाट में सुबह से ही मां रेवा के पावन जल में स्नान करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही।सर्द हवाओं और ठंड के बावजूद भी श्रद्धालुओं ने पुण्य सलिला मां रेवा के पावन जल में स्नान किया और सूर्य देव को अर्घ्य देकर मां नर्मदा एवं भगवान शिव के साथ श्री हरि विष्णु का पूजन किया।
सोमवती अमावस्या पर सुहागन महिलाओं ने नर्मदा तट गौरी घाट में मां तुलसी का पूजन कर उनकी 108 बार परिक्रमा की और अखंड सौभाग्य के साथ ही परिवार की सुख समृद्धि के लिए कामना की।

शास्त्रों एवं पुराणों में सोमवती अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व माना गया है।श्रद्धालुओं एवं नर्मदा तीर्थ पुरोहितों के मुताबिक सोमवार के दिन पढ़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है और इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और पूजन एवं दान पुण्य करने का विधान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.