हड़ताली डॉक्टरों को हाईकोर्ट ने कहा
कहा पहले काम पर लौंटे फिर होगी बात, 20 अगस्त को अगली सुनवाई
जबलपुर। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद की गई निर्मम हत्या के विरोध में प्रदेश भर में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। इसी बीच जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने का मामला हाईकोर्ट पहुँचा। जिस पर सुनवाई करते हए हाईकोर्ट ने आज स्पष्ट कह दिया कि पहले जूनियर डॉक्टर काम पर लौंटे उसके बाद बात होगी।
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने जूनियर डॉक्टर्स को नसीहत देने के साथ ही उनकी समस्याओं को खत्म करने का आश्वासन दिया है, अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी।
कोर्ट ने कहा कि अगर किसी की जान निकल रही होगी तो कहिएगा दो दिन बाद दवाई देंगे। हाईकोर्ट ने डॉक्टरों को वापस काम पर लौटने की सलाह दी है। हाईकोर्ट ने कहा कि कोलकाता की घटना और डॉक्टर्स की सुरक्षा पूरे देश का मुद्दा है, फिलहाल हड़ताली संगठनों से बात कर जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
कोलकाता की घटना को लेकर मध्यप्रदेश में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर थे, इस मामले में हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाई। इस बारे में चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने तल्ख टिप्पणी की। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा का कहना है जूनियर डॉक्टर को तुरंत हड़ताल खत्म करके काम पर वापस आना होगा। यदि जूनियर डॉक्टर की हड़ताल की वजह से किसी की जान चली जाती है तो यह ठीक नहीं होगा। जस्टिस संजीव सचदेवा का कहना है कि कोलकाता में जो घटना घटी है, उस पर पूरा समाज चिंतित है, लेकिन उसका समाधान हड़ताल नहीं है।
हड़ताल को गैरकानूनी घोषित करने जनहित याचिका
बता दें कि मध्य प्रदेश में इन दिनों जूनियर डॉक्टर की हड़ताल चल रही है। जूनियर डॉक्टर कोलकाता में एक डॉक्टर की हत्या के बाद गुस्से में हैं, डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया है। इस मामले में हाई कोर्ट में जूनियर डॉक्टर की हड़ताल को गैरकानूनी घोषित करते हुए इसे खत्म करने की मांग को लेकर जनहित याचिका लगाई गई है। इस पर शनिवार को एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने सुनवाई की, एक्टिंग चीफ जस्टिस ने कड़े लहजे में जूनियर डॉक्टर को समझाइए दी है कि उनकी सभी बातें सुनी जाएंगी लेकिन पहले वे काम पर लौटें।
कोलकाता की घटना पूरे देश के लिए चिंता का विषय
जस्टिस संजीव सचदेवा का कहना है कोई भी मरीज हड़ताल के खत्म होने का इंतजार नहीं करेगा। यदि हड़ताल की वजह से किसी की जान चली जाती है तो यह बहुत चिंता की बात होगी। वह जिस मुद्दे को लेकर हड़ताल पर गए हैं, वह समस्या केवल मध्य प्रदेश की नहीं है बल्कि पूरे देश की और पूरे समाज की है। पूरा समाज इस बात के लिए चिंतित है, लेकिन इसके लिए हड़ताल करना सही तरीका नहीं है। कोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों के वकील को उनसे सलाह करने के लिए कहा है।
बगैर परमिशन कैसे की हड़ताल
बता दें कि कोलकाता घटना के विरोध में मध्य प्रदेश में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को हाईकोर्ट ने शुक्रवार को नोटिस भेजा था। जबलपुर हाईकोर्ट में डॉक्टरों की हड़ताल के खिलाफ याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा। ये भी पूछा कि बिना अनुमति डॉक्टर्स हड़ताल पर कैसे गए? याचिकाकर्ता की तरफ से पूर्व में इंदरजीत सिंह शेरू की तरफ से दायर याचिका पर हाईकोर्ट द्वारा फरवरी 2023 के आदेश का हवाला देते हुए डॉक्टरों की हड़ताल को अवैधानिक करार दिया गया था। हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश शासकीय व स्व शासकीय चिकित्सा महासंघ व मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन को निर्देशित किया था कि वह हाईकोर्ट में बिना सूचित किए सांकेतिक हड़ताल तक नहीं करेंगे।