ससुर ने बहु से की छेड़छाड़
ससुर ने अपनी बहू से की छेड़छाड़ पुलिस ने भी नहीं की कार्यवाही पति को बताने पर उसने भी पीटा
शहपुरा थाने से एक मामला सामने आया है जहां एक महिला से उसके ससुर द्वारा छेड़छाड़ की गई महिला ने बताया वह शहपुरा की रहने वाली है वह बीते दिन शाम के समय खाना बना रही थी इस दौरान उसके ससुर ने पानी लाने के बहाने कमरे में बुलाकर महिला से बद्तमीज़ी की और उससे अनाप शनाप बातें करने लगें महिला ने किसी तरह वहां से निकल कर सारी बातें अपने पति को बताई जिसके बाद उसके पति ने उसके साथ मारपीट की इस सब के बाद महिला अपने भाई को घर बुलाया भाई के आने पर महिला के पति और ससुर ने उसके साथ भी मारपीट की साथ ही जब वह शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची तब थाने में भी इसकी कोई कार्यवाही नहीं की गई वही दूसरी ओर उनसे कहा गया ससुर ने छेड़खानी ही की है इससे कुछ नहीं होता।