जबलपुर – अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ ने शुरू किया धरना #dindianews #jabalpur
जबलपुर – अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ ने शुरू किया धरना
विश्वविद्यालय के कुलगुरु के विरोध में कर्मचारी हुये लामबंद
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा कर्मचारी संघ ने अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन सोमवार से विश्वविद्यालय परिसर में शुरू किया । संघ के अध्यक्ष का कहना है कि विगत दिनों दो बार कुलगुरु को 17 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया था् । जिसके बाद भी कुलगुरु द्वारा आज तक किसी भी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं की गई ।जिसके विरोध में 30 दिसंबर से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। विश्वविद्यालय में अनुकंपा नियुक्ति नहीं देने, कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिलने के साथ 2016 में 350 पदों पर भर्ती विश्वविद्यालय में की गई थी जिसको निरस्त करने का भी आदेश शासन द्वारा जारी किया गया है।जिससे विश्वविद्यालय में अधिकारी कर्मचारियों की कमी हो जाएगी जिसको देखते हुए नई नियुक्ति करने की मांग की गई है । वही मांगों को पूरा नहीं करने पर आगामी दिनों में संघ द्वारा काम बंद हड़ताल की जाएगी