पुलिस ने शातिर वाहन चोरो को किया गिरफ्तार, दुपहिया वाहनों को सार्वजनिक स्थानो से किए थे चोरी #news

18

पुलिस ने शातिर वाहन चोरो को किया गिरफ्तार, दुपहिया वाहनों को सार्वजनिक स्थानो से किए थे चोरी 

क्राईम ब्रांच और थाना ओमती की टीम ने 2 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 2 दुपहिया वाहन जप्त किया। हेमलता पवार निवासी महावीर कालोनी हाथीताल गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 मई एक्टिवा बंगाली क्लब के पार्किंग स्थल पर खड़ी कर कार्यक्रम देख रही थी। वापस आने के बाद पार्किंग स्थल से एक्टिवा गायब थी ।ऐसा ही मामला अशरफुल मलिक ने हीरो डीलक्स मोटर सायकिल जयंती काम्पलैक्स के पास चोरी होने का दर्ज कराया था। जिस कारवाई करते हुए क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की संयुक्त टीम द्वारा दौरान वाहन चैकिंग के सी डी डिलक्स मोटर सायकिल के चालक को रोका गया जिसने नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम नंदकिशोर नामदेव निवासी हनुमानताल बताया जिससे मोटर सायकिल के कागजात के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया, वाहन चोरी का होने के संदेह पर थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर उक्त वाहन को अपने साथी जुनैद के साथ मिलकर जयंती काम्पलैक्स के पास से चोरी करना स्वीकार करते हुये एक एक्टीवा बंगाली क्लब के पास से चोरी करना बताया तथा चुराई मोटर सायकिल को स्वयं रखना एवं एक्टीवा जुनैद के पास होना बताया, जिस पर दोनों के खिलाफ में मामला दर्ज चोरी के दुपहिया वाहन जप्त किए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.