पत्रकार पर बार-बार हो रहे हमलों पर हिंदू टाइगर फोर्स हुई उग्र थाना प्रभारी से की जल्द कार्रवाई की मांग

16

पत्रकार पर बार-बार हो रहे हमलों पर हिंदू टाइगर फोर्स हुई उग्र थाना प्रभारी से की जल्द कार्रवाई की मांग

जबलपुर में लगातार बढ़ रहे अपराधों के बीच अब शहर में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला हनुमानतल थाने का है जहां पर अपने घर की सुरक्षा में लगाए गए कमरे से अवैध व्यापार करने वाले लोगों को इतनी आपत्ति हुई कि उसके घर पर पहुंचकर गली-गलौच शुरू कर दी और घर से बाहर बुलाने की कोशिश हुई। इसके बाद जब पत्रकार हनुमान ताल थाने पहुंचे तो वहां पर भी अव तत्वों ने आकर थाने के सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में उनसे हातपाई की और मोबाइल तक छीन लिया। इतनी घटना होने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे किसी बड़ी घटना के इंतजार में बैठी हुई है।

बीते शुक्रवार के दिन पत्रकार ने अपने घर के पीछे के हिस्से में सुरक्षा के नजरिए से कैमरे लगवाए थे। रात लगभग 11:30 बजे उसके घर के पीछे रहने वाला विकास सोनकर घर के नीचे आकर गाली गलौज करने लगा और कैमरे हटाने की बात करने लगा। जब इस अवैध कारोबारी को सुबह आकर बात करने के लिए कहा गया तो उसने पत्रकार को हमला करने की नीयत से घर से बाहर बुलाया। लेकिन पत्रकार ने पिछले हमले को देखते हुए पुलिस से संपर्क कर हनुमानतल थाना पहुंचा जहां उसे कोई सहायता नहीं मिली। उलटा पत्रकार को ही ST/SC का मामले में फंसा देने का डर दिखाया गया।

पुलिस के द्वारा इस मामले में कोई कार्यवाही ना किये जाने के बाद आज सोमवार को हिन्दू टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता बडी संख्या में हनुमानताल थाना पहुचे और कड़ी कार्यवाही की मांग की।
थाना प्रभारी धीरज राज ने इस ममके को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
आपको बता दें कि हनुमान ताल थाना क्षेत्र में पत्रकार नील तिवारी पर बीते साल में लगभग चार बार हमले किए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.