स्वतंत्रता दिवस पर प्रस्तुत की जाने वाली परेड की ड्रेस रिहर्सल

10

जिले में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस पर जिले के मुख्य समारोह में प्रस्तुत की जाने वाली परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल मंगलवार की सुबह पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर संपन्न हुई । जिसमें पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सोनाक्षी सक्सेना मौजूद रहे।इस दौरान पुलिस और स्कूली बच्चे मार्च पास्ट परेड कर रहे थे, तो दूसरी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बच्चे अपनी भूमिका निभा रहे थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों ने फाइनल रिहर्सल की। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य समारोह के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए स्वतंत्रता दिवस पर जिले का मुख्य समारोह पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा ।

Reporter – Anjali koshta

Contact -6262890038

Leave A Reply

Your email address will not be published.