जबलपुर: सि॑धु नेत्रालय गौरी घाट में नेत्र शिविर का हुआ आयोजन

निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये गये बड़ी संख्या में

29

जबलपुर: सि॑धु नेत्रालय गौरी घाट में नेत्र शिविर का हुआ आयोजन

निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये गये बड़ी संख्या में

सिंधु नेत्रालय गौरीघाट जबलपुर के द्वारा विशाल मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह सहित भाजपा के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे । मंत्री राकेश सिंह ने सिंधु नेत्रालय द्वारा किये जा रहे निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन की सराहना कर जरूरतमंदों की सेवा करने का संदेश दिया । वही सिंधु नेत्रालय के सचिव के मुताबिक 46 वॉ नेत्र शिविर का आयोजन 14 जनवरी से शुरू किया गया था। इस दौरान हजारों लोगों का नेत्र परीक्षण डॉक्टर द्वारा किया गया । वहीं मोतियाबिंद से ग्रस्त लोगों का ऑपरेशन भी वरिष्ठ डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है। साथ ही मरीजों को सभी प्रकार की सुविधा निशुल्क सिंधु नेत्रालय द्वारा प्रदान की जा रही है। 2024 में 4000 मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए थे । इस साल भी बड़ी संख्या में लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है ।

जरूरतमंदों की मदद करने के मकसद से सिंधु नेत्रालय के द्वारा प्रति दिन लोगों के आखो की जांच करने के साथ मोतियाबिंद के ऑपरेशन किये जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.