बस और ट्रेक्टर ट्राली में भिड़ंत, 26 घायल

जबलपुर से दमोह आ रही थी बस, बेलखाडू के पास हुआ हादसा

4

जबलपुर। शहर के आसपास से गुजरने वाले हाईवों में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। कुछ दिनों पूर्व की तरह कल रात फिर एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़ी टे्रक्टर ट्राली से जा टकराई। हादसे में बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को शहर के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी काफी देरी से पहुँची, उसके पहले ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुँचाया। पुलिस ने बस जप्त कर ली है जबकि अब तक बस चालक का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि बस चालक हादसे के बाद भाग निकला है। हालांकि बस मालिक से बस चालक के संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है।
हादसा बेलखाडू के ग्राम झगरा गांव के पास हुआ है। यहां लोकसेवा बस सर्विस की बस एपमी 20 जेडजी 7411 में करीब 25 यात्री दमोह से जबलपुर की ओर आ रहे थे। वहीं ट्रेक्टर ट्रॉली परियट की ओर जा रही थी। इसमें मक्के का कचरा भरा हुआ था। बस चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टे्रक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रेक्टर सड़क किनारे खेत में जा घुसा। इस घटना में ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोट आई है, जिसे कि मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी लगते ही बेलखाडू चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश धुर्वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे पर तब तक सभी घायल यात्री इलाज के लिए अस्पताल जा चुके थे। चौकी प्रभारी ने बताया कि ट्रेक्टर परियट निवासी राम नंदन ठाकुर का है, जिसे छोटू नाम का ड्राइवर चला रहा था। घटना के बाद मौके पर पहुंचने के बाद बस में सवार कोई भी यात्री नहीं मिला।
मार्ग पर लगा जाम
हादसे के बाद जबलपुर-दमोह मार्ग पर लंबा जाम लग गया। बस बीच सड़क पर पड़ी थी जिसके कारण वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही थी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने बस व टे्रक्टर का मार्ग से हटाया और आवागमन सुचारू करवाया।
तेज आवाज सुनकर घरों से निकले बाहर
ग्रामीणों का कहना है कि बस और टे्रक्टर ट्राली की टक्कर से तेज आवाज आई। जिसे सुनकर ग्रामीण अपने अपने घरों से निकलकर बाहर आए। यहां ेदेखा कि ट्रेक्टर सड़क किनारे पलटा था वहीं बस भी क्षतिग्रस्त हालत में थी। जिसमें सवार यात्री चिल्ला रहे थे। ग्रामीणो ने देर ना करते हुए सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुँचाया।
लापरवाही पूर्वक चला रहा था बस
यात्रियों का कहना है कि हादसा कल रात दस बजे हुआ। यात्रियों ने पुलिस को बताया कि बस चालक तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक बस दौड़ा था। अंधेरा होने की वजह से और बस की रफ्तार तेज होने के कारण चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस टे्रक्टर ट्राली से जा टकराई। हासदे में ट्रेक्टर चालक को भी गंभीर चोटें पहुँची है, जिसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.