नाबालिग ने ठुकराया था प्यार इसलिए मार दिया चाकू
ओमती में हुई नाबालिग के हत्यारे को पुलिस ने दबोचा
जबलपुर। ओमती थाना अंतर्गत पुलिस चौकी के पास एक नाबालिग छात्रा की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को चंद घंटों में ही पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी शहर से भागने की फिराक में थे, जिसमें रेलवे स्टेशन के बाहर से पकड़ा गया है। पुलिस को उससे पूछताछ में पता चला है कि एकतरफा प्यार में उसने यह कदम उठाया है।
नाबालिग ने ठुकराया था प्यार
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि नाबालिग ने उसका प्यार ठुकराया था। जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। गुफरान ने पुलिस को बताया कि नया मोहल्ला में रहने वाली लड़की उससे प्यार करती थी और उसके साथ घूमती फिरती थी। लेकिन पिछले एक साल से उसकी दोस्ती साहिल नामक युवक से हो गई थी। जब गुफरान को यह पता चला तो उसने लड़की को कई बार समझाया और धमकी भी दी थी। लेकिन नाबालिग आरोपी की बात मानने तैयार नहीं थी।
शहर से भागने की फिराक में था आरोपी
हत्यारा गुफरान शहर के बाहर भागने की फिराक में था। वारदात के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच रेलवे स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी फुटेज दिखाई दी जिसके बाद उसे घेराबंदी कर दबोचा गया।
करता था परेशान
आरोपी ने यह भी कबूला है कि वह नाबालिग को प्यार का इजहार कर परेशान करता था। कई बार उसने नाबालिग को धमकी भी दी थी। लेकिन नाबालिग उसके बाद भी उसकी बात नहीं मान रही थी। इसलिए उसने नाबालिग की हत्या करने की योजना बनाई। कल जब नाबालिग अपने दोस्त के साथ घूमने गई थी तभी नाबालिग उसके वापस लौटने का इंतजार कर रहा था। नाबालिग के आते ही कार का दरवाजा खोलकर उसके गले में चाकू से हमलाकर भाग गया।
कार चालक दोस्त घबराकर भागा
वारदात के बाद कार चालक दोस्त घबराकर भागने लगा जिसे भीड़ ने रोकने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं रूका तो कार में लोगों ने पथराव किया। लेकिन बाद में वह खुद सामने आ गया और घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी।
इनका कहना है
एक तरफा प्यार में पागल सिरफिरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शहर से भागने की फिराक में था।
राजेश सिंह राठौर, सीएसपी